आरमोरी में प्रस्तावित जनता कर्फ्यू फिलहाल स्थगित

  • सुबह 8 से दोपहर 2 बजे दूकान शुरु रखने का निर्णय

Loading

आरमोरी. शहर में बढ कोरोना संक्रमितों को देखते हुए भविष्य की जनहानि टालने के लिए 28 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच जनता कर्फ्यू का निर्णय लिया गया था। किंतु चिल्लर व्यापारी, किसान, कामगार, लघुउद्योग संगठना ने पुर्नविचार की अपील पुलिस और प्रशासन से की थी। इसके बावजूद जनता कर्फ्यू लगाने पर सविनय भंग आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसके चलते पुन: सभी व्यापारी, सराफा व्यापारी, सब्जी, कपडा विक्रेताओं की बैठक दुर्गा मंदिर देवस्थान सभागृह में आयोजित कर सुबह 8 से दोपहर 2 बजे दूकान शुरु रखने का निर्णय लिया गया।

इसके साथ मास्क लगाना, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन, मास्क लगाने के साथ ही दूकान में प्रवेश  के साथ सभी नियमों के पालन की हिदायत दी गई और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सराफा एसोसिएशन  अध्यक्ष विजय खरवडे ने की। प्रमुख अतिथि के रुप में चंद्रशेखर मने, दिलीप मोटवानी के साथ बडी संख्या में छोटे बडे व्यापारी उपस्थित थे।