ठेकेदारों को काली सुचि में डाले, विधायक डा. होली के निर्देश

    Loading

    गडचिरोली. नगर परिषद क्षेत्र के सडकों के विकास कार्य का निरीक्षण कर सडकों के दर्जे संदर्भ में मुख्याधिकारी की ओर नाराजी व्यक्त कर घटिया कार्य की जांच कर संबंधित ठेकेदारों को काली सुचि में डाले, ऐसे निर्देश विधायक डा. देवराव होली ने दिए.

    विधायक डा. देवराव होली के प्रयास से गडचिरोली शहर के विकास हेतु 20 करोड रूपयों का कार्य मंजूर किए गए है. इन सडकों का काम हाल ही में कुछ काम पूरे व कुछ काम प्रगतीपथ पर है. गडचिरोली शहर में रामपुरी कैम्प वार्ड के अड. बोरावार से अड. तरारे इनके मकान तक के 1 करोड 35 लाख रूपयों के निर्माण कार्य का निरीक्षण इस समय विधायक डा. देवराव होली ने किया.

    गडचिरोली शहर में रामपुरी कैम्प वार्ड के अड. बोरावार उक्त सडक कुछ जगह उखडी हुई अवस्था में पाया जाने से विधायक डा. होली ने नाराजी व्यक्त की. उक्त सडक क निर्माण कार्य की जांच की जाए व आगे गडचिरोली शहर में निर्माण किए जानेवाले सडकों का दर्जा अच्छा हो, इसकी ओर नगरपालिका प्रशासन ध्यान दे, ऐसे निर्देश दिए.

    तथा ऐसे घटिया दर्जे का काम करनेवाले ठेकेदारों के नाम काली सुचि में डाले व आगे उन्हें किसी भी तरह का ठेका गडचिरोली शहर में नहीं मिलेगा, इसका ध्यान रखे ऐसे निर्देश विधायक डा. होली ने मुख्याधिकारी संजय ओहोल को दिए. इस समय भाजपा जिला महामंत्री प्रशांत वाघरे, भाजपा पदाधिकारी अनिल पोहनकर, नप निर्माण सभापती प्रवीण वाघरे, मुख्याधिकारी संजय ओहोल उपस्थित थे.