Realme स्मार्ट टीवी मीडियाटेक चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च, जाने कीमत

Loading

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने भारत में अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया हैं। इस टीवी की खासियत की बात करें तो इस टीवी में मीडियाटेक चिपसेट मौजूद हैं। साथ ही इसमें बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलती हैं। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट 32 इंच और 43 इंच के साथ उतारा हैं। Realme Smart TV की सीधी टक्कर Xiaomi, VU, Thomson, Shinco जैसी कंपनियों से होगी।

Realme Smart TV Specification 
कंपनी ने इस टीवी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया हैं। जिसमें पहले वेरिएंट में 32 इंच की HD स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल हैं। वहीं दूसरे वेरिएंट में 43 इंच की फुल HD स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। यह 178-डिग्री वाइड-व्यूइंग एंगल के साथ आता है। साथ ही यह टीवी ब्राइट LED स्क्रीन और सेवन प्रीसेट डिस्प्ले मोड के साथ आती हैं। इसके अलावा यह टीवी Chroma Boost Picture Engine के साथ आता है, जो 400nits ब्राइटनेस के साथ-साथ बढ़ी हुई पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। यह स्मार्ट टीवी बेजल-लेस डिज़ाइन के साथ आता है। 

वहीं परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्ट टीवी में मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर और कॉर्टेक्स-ए 54 सीपीयू दिया गया है। साथ ही इसमें 1GB RAM / 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ माली -470 MP3 GPU का सपोर्ट दिया गया हैं। 

ऑडियो की बात करें तो, इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 24W क्वाड-स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। स्पीकर के सात दो ट्वीटर्स भी हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.0 का भी सपोर्ट दिया गया। यह टीवी ऑल-इन-वन रिमोट कंट्रोल के साथ आता है, जिसमें नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और यूट्यूब के लिए विभिन्न डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं। 

यह टीवी एंड्रॉयड पाई 9.0 पर चलता हैं। यह अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ आता है, जिसमें नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और बहुत कुछ शामिल है। वहीं इसमें गूगल प्ले स्टोर से 5,000+ ऐप डाउनलोड किये जा सकेंगे। साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंस का भी सपोर्ट दिया गया हैं। इसमें क्रोमकास्ट बिल्ट-इन फ़ंक्शन है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, SPDIF, DVB-T 2 और Ethernet पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Realme Smart TV Price & Offer
अब बात करते है इस स्मार्ट टीवी की कीमत की। कंपनी इस स्मार्ट टीवी के 32 इंच वेरिएंट की कीमत 12,999 रूपये, जबकि 43 इंच वेरिएंट की कीमत 21,999 रूपये रखी हैं। अगर आप इस टीवी को फ्लिपकार्ट से खरीदते है तो आपको 6 महीने के लिए YouTube प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।