Coronavirus
File Photo

  • स्वस्थ्य होने वालों का प्रमाण 88.02 प्रश

Loading

गोंदिया. जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का प्रभाव कम होते हुए दिखाई दे रहा था, लेकिन अब कोरोना का संक्रमण पुन: बढ़ऩे लगा है. जिससे एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 16 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में और 124 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जबकि 56 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

जिले में कोरोना से ठीक होने वालों का प्रमाण 88.02 प्रश है. जिले में अब तक कुल 7511 मरीजों ने उपचार के बाद कोरोना से जंग जीत ली है. शुक्रवार को जो 124 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं उनमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 55, तिरोड़ा 2, गोरेगांव 5, आमगांव 20, सालेकसा 3, देवरी 15, सड़क अर्जुनी 11 व अर्जुनी मोरगांव तहसील में 13 मरीजों का समावेश है.

जिले में अब तक कुल 8,397 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या 776 है. इसमें से 301 मरीज अपने घरों पर उपचार ले रहे हैं. जिले में मृत्यु का प्रश 1.28 है. जिले में 23 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है. जिसकी देखरेख व नियंत्रण के लिए 23 पर्यवेक्षक व 26 व्यक्तियों की टीम नियुक्त की गई है. 000