Corona: Health Chairman's wife Corona

Loading

गोंदिया. जिले में अगस्त में हर दिन कोरोना संक्रमण के मरीज सतत मिलने से चिंता बढ़ गई है. संक्रमण फैलने से रोकने हर एक व्यक्ति को सतर्क रहने की आवश्यकता है. 13 अगस्त को 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 10 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. गुरुवार को मिले 19 मरीजों के साथ ही जिले में कुल प्रभावितों की संख्या 727 पर पहुंच गई है. जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या 262 हुई है. गुरुवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

जिसमें गोंदिया तहसील में 4 मरीज पाए गए है. इसमें गोंदिया शहर के सिविल लाइन में 1 मरीज, दवनीवाड़ा, एकोडी व काटी में क्रमश: 1 मरीज, तिरोड़ा तहसील के 7 मरीजों में रामनगर तिरोड़ा में 2, बिरसी व सर्रा में क्रमश: 2 व 1 गराडा के मरीज का समावेश है. गोरेगांव तहसील में 4 मरीज पाए गए है.

इसमें कालीमाटी व घोटी में क्रमश: 1, जबकि तुमखेडा में 2 मरीजों का समावेश है. इसी तरह आमगांव तहसील में 4 कोरोना मरीज मिले हैं. इसमें आमगांव, बनगांव, डोंगरगांव व कालीमाटी में क्रमश: 1 मरीज का समावेश है. कोरोना को मात देकर घर लौटने वाले 10 मरीजों में गोंदिया शहर के सिंधी कॉलोनी स्थित 1 मरीज का समावेश है. जबकि 9 मरीज तिरोड़ा तहसील अंतर्गत है. इसमें 7 मरीज घोगरा निवासी है. जिले में अब तक 428 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है.

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में जांच के लिए कुल 12 हजार 147 नमूने भेजे गए है. इसमें 11 हजार 69 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव व 597 नमूने पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 266 नमूनों की रिपोर्ट प्रलंबित है. प्रयोगशाला से 597 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 125 व 5 मरीज यह जिले के बाहर पॉजिटिव पाए गए है. जिससे जिले में कुल 727 मरीज पॉजिटिव पाए गए है.