सड़क अर्जुनी में BJP का आंदोलन, सरकार के खिलाफ लगाए नारे

Loading

सड़क अर्जुनी. तहसील भाजपा कार्यकारिणी की ओर से सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए दूध संकलन केंद्र बंद कराए गए, साथ ही अनाप शनाप आए विद्युत बिलों की होली जलाई गई. गाय के दूध को एकमुश्त प्रति लीटर 10 रु. अनुदान, दूध पाउडर निर्माण के लिए प्रति किलो 50 रु. अनुदान, किसानों का दूध प्रति लीटर 30 रु. की दर से खरीदना आदि मांगों को लेकर आंदोलन किया गया. इस दौरान राज्य शासन की जन विरोधी नीति के विरोध में नारे लगाए गए.

आंदोलन में पूर्व विधायक खोमेश रहांगडाले, तहसील भाजपा अध्यक्ष अशोक लंजे, शिशिर येडे, विलास बागडकर, युवा मोर्चा अध्यक्ष पदमा परतेकी, माधुरी पाथोडे, पूर्व पंस सभापति कविता रंगारी, हर्ष विनोदकुमार मोदी, पंस सभापति गिरधारी हत्तीमारे, उप सभापति राजेश कठाने, तुकाराम राणे,गवरेश बावनकर, विजय बिसेन, राजेश कापगते, किशोर डोंगरवार व प्रशांत झिंगरे आदि उपस्थित थे.