File Photo
File Photo

Loading

गोंदिया. राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से निर्मित हुई स्थिति व उसके प्रभाव को रोकने के लिए 30 जून तक नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प का पर्यटन स्थल बंद कर दिया गया था. इसी में अब वरिष्ठ कार्यालय की सूचना के अनुसार 1 नवंबर से नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकलप शुरु किया जा रह है. उसमें 10 वर्ष से कम व 65 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था.

इसी में अब 10 वर्ष की आयु वाले बच्चे एक ही परिवार के होंगे तो उन्हें प्रवेश की अनुमति रहेगी. एक जिप्सी में उस परिवार के 6 सदस्यों को बैठने की अनुमति रहेगी. इसी तरह 65 वर्ष से उपर वाले व्यक्तियों को पर्यटन के लिए प्रवेश नही दिया जाएगा. यह जानकारी नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प आरक्षित क्षेत्र के वन संरक्षक व क्षेत्र संचालक आर.एम.रामानुजम ने दी.