corona

  • कोरोना की टूट रही चेन

Loading

गोंदिया. जिलावासी पिछले 6 महीने से कोरोना के भय से त्रस्त हो गए थे. इसमें अगस्त व सितंबर माह में कोरोना ने कहर ढा दिया था लेकिन चालू महिने में कुछ प्रमाण में राहत का सिलसिला सतत आगे बढ़ रहा है और इसे नियंत्रित करने में बड़ी सफलता मिलती दिखाई दे रही है. अक्टूबर माह की शुरुआत से ही कोरोना संक्रमण से राहत मिल रही है. मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी अभियान के बाद लोगों में जनजागृति आई है. जिलाधीश दीपककुमार मीना ने पदभार संभालते ही घोषित किया था कि कोरोना पर नियंत्रण उनकी सर्वोंच्च प्राथमिकता होगी. उसके बाद जिला प्रशासन और सजग हो गया है.

सितंबर के बाद स्थिति में सुधार 

जिले में सितंबर माह में 77 लोगों की मृत्यु के साथ ही  5602 नए मरीज पाए गए थे. 7 सितंबर तक 13 लोगों की मृत्यु हुई थी वीं 875 मरीज पाए गए थे. जबकि अक्टूबर में   में 9 लोगों की मृत्यु हुई है, वहीं 585 नए पाजिटिव मरीज पाए गए. अभी अक्टूबर माह में 1 को 3, 2 व 3 को 2-2, 5 को 1, 7 को 1 की मृत्यु हुई. जबकि 1 अक्टूबर को 100, 2 को 73, 3 को 96, 4 को 120, 5 को 80, 6 को 60, 7 को 56, 8 को 38, 9 को 52 मरीज मिले हैं. 

10.50 लाख लोगों तक पहुंची जानकारी  

3 अक्टूबर को जिले में मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी जनजागृति अभियान चलाया गया जिसके माध्यम से 10.50 लाख लोगों को कोरोना संक्रमण के विषय में जानकारी पहुंचाई गई. 

सतर्क हो रहे नागरिक

ऐसा माना जा रहा है कि इस अभियान के कारण जहां पाजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है वहीं मृतकों की संख्या भी कम हुई है और स्पष्टत: देखा जा रहा है कि लोग सुरक्षा के प्रति सतर्क हो गए हैं, मास्क का उपयोग व सुरक्षित दूरी का पालन हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि कोरोना की श्रृंखला अब टूटने लगी है.  इस समय जिले में 56 कंटेंमेंट जोन कार्यरत हैं. स्पष्टत: कोरोना रिकवरी रेट बढ़ रहा है.