Salon
File Photo

Loading

गोरेगांव (सं). नगराध्यक्ष आशीष बारेवार द्वारा शहर में कोरोना वायरस महामारी व उपाय योजना रोकथाम के उद्देश्य अनेक प्रकार के कदम उठाये गए हैं. इसी कड़ी में शहर में स्थित 25 सलून सेंटरों में कार्य कर रहे 34 वर्करों को फेस शील्ड प्रदान की गई है. बारेवार के अनुसार सलून दुकानों पर कार्य कर रहे इन सभी वर्करों को प्रतिदिन अपने काम के संबंध में अनेक प्रकार के नागरिकों से नजदीक से आमना सामना करना पड़ता है. जिससे यहां हमेशा कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने ने का खतरा लगा रहता है. इसे ध्यान में रखते हुए यह कार्य किया गया.

जानकारी के अनुसार बारेवार द्वारा इसके पूर्व भी शहर में स्थित सभी डॉक्टर्स व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पर्सनल प्रोटेक्शन कीट देकर उन्हें सम्मान देने का कार्य किया गया है. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसे कठिन स्थिति में स्वास्थ्य को लेकर घर घर में जाकर सर्वे जैसे जोखीम भरे कार्य कर रहे हैं. आंगनवाड़ी सेविकाएं व आशा वर्कर को पीपीई सुरक्षा कीट देने का उठाया गया उचित कदम साबित हुआ है. जिसका उदाहरण ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कार्य में लगे कुछ आशा वर्करों को संदग्धि व्यक्तियों से संपर्क में आने पर उन्हें होम क्वारंटाइन होना पड़ा है.