File Photo : PTI
File Photo : PTI

  • पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त

Loading

गोंदिया. दुर्गा मूर्तियों की स्थापना के बाद अब इन मूर्तियों के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है. जिला मुख्यालय व गोंदिया तहसील अंतर्गत अधिकांश मूर्तियों का विसर्जन रजेगांव स्थित बाघ नदी में किया जाता है.

कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सभी मंडल व समितियों के पदाधिकारियों ने शासन के नियमों का पालन किया है. जिससे नवरात्रि उत्सव सादे व सरल तरीके से संपन्न हुआ.

जिले में 26 अक्टूबर को 82 दुर्गा मूर्तियां व 84 शारदा मूर्तियों का विसर्जन करने का सिलसिला संचालित हुआ. जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में नदी, तालाब व अन्य विसर्जन स्थलों पर समुचित पुलिस बंदोबस्त किया गया. बाघ नदी में विसर्जन रावणवाड़ी के थानेदार सचिन वागडे को जिम्मा सौंपा गया.