Ghantagadi Workers 01

  • कम वेतन मिलने से नाराज

Loading

गोंदिया. नप में घंटा गाड़ियों के माध्यम से घर घर से कचरा ईकठ्ठा करने वाले सफाई कर्मचारी व चालकों ने 11 सितंबर से आंदोलन शुरू कर दिया है. इन कर्मचारियों का कहना है उन्हें कम वेतन मिल रहा है. इसके साथ ही उन्हें पीएफ नहीं मिल रहा है. बीमा भी नहीं कराया गया है. शहर में बड़ी संख्या में घनकचरा निकलता है,लेकिन ट्रैक्टर के माध्यम से कचरा उठाना संभव नहीं था. जिससे नप ने 30 गाड़ियों की खरीदी की है. इन गाड़ियों के माध्यम से 30 चालक व 30 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई. इनका वेतन ठेकेदार के माध्यम से किया जा रहा है. इन कर्मचारियों को वर्तमान में 7 हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है. जिससे उन्होंने 12 हजार रुपये देने की मांग की है.