Shamli fined over 600 for not wearing masks in public places

Loading

गोंदिया (का). कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नागरिकों को मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है. लेकिन सलाह देने वाले स्वास्थ्य विभाग के ग्रामीण चिकित्सालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो दिन से मास्क व सैनिटाइजर नहीं होने की जानकारी मिली है.

विशेष है कि कोरोना विषयक उपाययोजना करने के लिए निधि की कमी नहीं होगी, ऐसा जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा बार बार कहा जा रहा है. पिछले दो माह से कोरोना संक्रमण से निर्माण हुए संकट से निपटने के लिए जिले के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी दिन रात लड़ रहे हैं.

स्वयं के स्वास्थ्य व सुरक्षा की चिंता न करते हुए कोरोना संक्रमितों के उपचार में जुटे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर ध्यान देने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग अनदेखी कर रहा है. उल्लेखनीय है कि जिले में 9 ग्रामीण अस्पताल व 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. इन केंद्रों में पिछले दो दिन से मास्क व सैनिटाइजर न होने की जानकारी सामने आई है.