House Collapse in Jaunpur, Uttar Pradesh, entire family buried under debris due to collapse of two-storey house, 5 killed, 6 injured
Representative Photo

Loading

गोरेगांव. ग्राम घोटी में देवराम गुदाम पाठक नामक घरकुल लाभार्थी के लिए २२ जनवरी की शाम आफत बनकर टूटी है. आवास योजना से वंचित इस लाभार्थी का पुराना जर्जर मकान अचानक ध्वस्त हो गया जिसके मलबे में दबकर इकलौते पुत्र दीपक की मृत्यु हो जाने की घटना सामने आई है.

२०० मकान अति जर्जर

ग्राम घोटी में आज भी २०० के करीब मकान ऐसे हैं जो अति जर्जर हो गए हैं, लेकिन उन्हें अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. बताया गया कि घोटी निवासी देवराम गुदाम पाठक वार्ड क्रमांक में अपने परिवार के साथ अपने पूर्वजों द्वारा बनाए गए अनेक वर्ष पुराने एक मिट्टी के जर्जर मकान में रह रहे हैं. परिवार में दो बेटियां हैं, लेकिन २१ वर्षिय मृतक दीपक इकलौता पुत्र था जो शुक्रवार २२ जनवरी की शाम करीब ५ बजे दीपक  खाट पर लेटा था तभी अचानक जर्जर मकान का एक हिस्सा पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया व मलबे में दबकर उसकी मृत्यु हो गई. 

Old House Collapse

नई सूची प्रशासन को भेजी

ग्राम सचिव राणे के अनुसार ग्राम में आवास योजना के तहत १० लाभार्थी को घरकुल मंजूर है, लाभार्थी देवराम गुदाम का नाम डी सूची में होने से उन्हें घरकुल मंजूर नहीं हुआ है तथा ५८७ अन्य लाभार्थियों की नई सूची प्रशासन को भेजी गई है.