jail
Representative Photo

  • गिरफ्तार आरोपी की मौत का मामला

Loading

गोंदिया. चोरी के मामले में बंदी आरोपी राजकुमार धोती (30) के हत्या प्रकरण में गिरफ्तार थानेदार सहित 4 पुलिस कर्मियों को सीआईडी ने 3 जून को 6 वें दिवाणी न्यायालय गोंदिया के न्यायाधीश पुरी के समक्ष पेश किया गया जहां उन्हें 17 जून तक न्यायिक हिरासत में भंडारा जेल भेज दिया गया है. इसके पूर्व क्रमश: 5 व 1 दिन इस तरह 6 दिन सीआईडी की हिरासत अवधि आमगांव न्यायालय से मिली थी. लेकिन आमगांव न्यायालय के न्यायाधीश अवकाश पर होने से सीआईडी टीम के अधिकारी आरोपियों को लेकर गोंदिया न्यायालय पहुंचे थे.

न्यायालय में आरोपी की ओर से एड. उपराडे उपस्थित थे. जबकि सरकार का पक्ष एड.गजभिये ने रखा. ज्ञात हो 20 मई के सुबह 5 बजे चोरी प्रकरण में जिला अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी राजकुमार की आमगांव पुलिस स्टेशन के लॉकअप में मृत्यु हो गई थी. इस प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज कर सीआईडी की टीम ने थानेदार सुभाष चव्हान, हेड कांस्टेबल खेमराज खोब्रागडे, कांस्टेबल अरुण उइके, दत्तात्रय कांबले आदि को गिरफ्तार किया है. जबकि सहायक निरीक्षक महावीर जाधव को 7 जून तक न्यायालय से सीआईडी की हिरासत अतिरिक्त मिली है.