90 percent of restaurants will be closed due to latest guidelines issued in Maharashtra, government must give damages caused: Association
Representative Image

  • रेस्टारेंट एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

Loading

गोंदिया. कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में मार्च में लॉकडाउन घोषित किया गया व सभी प्रकार के व्यवसाय को बंद रखने का शासन ने निर्देश दिए. जिसके तहत गोंदिया जिले के रेस्टारेंट भी लगभग 5 महीने से बंद है, गोंदिया रेस्टारेंट एसो. के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व विधायक राजेंद्र जैन से भेंट कर जिले में सभी रेस्टारेंट पूर्ववत प्रारंभ करने आवश्यक कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा.

जिले का रेस्टारेंट व्यवसाय लॉकडाउन की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. मार्च में लॉकडाउन के समय से अभी तक यह व्यवसाय बंद है, रेस्टारेंट व होटल व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति बेरोजगार हुए व व्यवसायियों को बंद की परिस्थिति में भी कार्यरत कर्मचारियों को अपने यहां नियमित कार्यरत रखने के लिए वेतन देना पड़ रहा है. जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. 

जिले में इस व्यवसाय में अंदाजन 3000 व्यक्ति प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से भी हजारों लोग जुड़े हुए हैं जो प्रभावित हुए है, शासन द्वारा अनलॉक 1,2 व 3 में दिए गए दिशा-निर्देश अनुसार लगभग सभी व्यवसाय प्रारंभ करने दी गई छूट में सभी व्यवसाय शासन के नियमों का पालन करते हुए शुरू हो चुके हैं किंतु रेस्टारेंट व्यवसाय को पूर्व वत प्रारंभ करने की अनुमति प्राप्त नहीं हुई है.

राज्य के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, पालकमंत्री, मुख्य सचिव व आयुक्त नागपुर को अवगत कराकर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल में गोंदिया रेस्टारेंट एसो. अध्यक्ष अखिलेश सेठ, उपाध्यक्ष अंकित पटेल, सचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लक्की भाटिया, सलाहकार समिति सदस्य राजन शिवहरे, हरदीप गुलाटी, घनश्याम जाडेजा, नरेंद्र पाठक आदि उपस्थित थे.