Date issued for train ticket refund as per the time table-canceled train date
File Pic

Loading

गोंदिया. गोंदिया नागपुर के बीच रेल यात्रियों के लिए लाइफलाइन मानी जाने वाली महाराष्ट्र एक्सप्रेस के साथ पुनः खिलवाड़ किया जा रहा है. मध्य रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को दरकिनार कर जिस ढंग से समय में फेरबदल किया है उसे लेकर यात्री जगत में गहरा रोष व्याप्त है. नई समय सारिणी में तत्काल १ दिसंबर से फेरबदल कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर इस निर्णय की आलोचना हो रही है. वहीं यह समय अनुकूल नहीं बोला जा रहा है. लॉकडाउन के बाद 11 अक्टूबर को इसे चालू किया गया था व कुछ दिन चली व पश्चिम महाराष्ट्र के मिरज़ के पास पूल बह जाने का कारण बताते हुए इसे रद्द रखा गया था. जबकि इसकी रैक गोंदिया में उपलब्ध थी व इसे पुणे तक चलने की मांग यात्रियों द्वारा की गई थी.

गोंदिया से नागपुर के बीच यह ऐसी ट्रेन है जिसमें यात्री सुबह निकलकर शाम तक अपना कार्य कर इसी ट्रेन से वापस लौटते थे बेहतर टाइमिंग व रेल   प्रशासन द्वारा इसमें अनारक्षित टिकट के साथ स्लीपर में यात्रा की सुविधा के कारण यात्रियों की  पहली पसंद  मानी  जाती है. 

अब ऐसी रहेगी समय सारिणी

कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस क्र. 01039-01040 की समय सारणी में 1 दिसंबर से परिवर्तन किया गया है.  इसके अंतर्गत ट्रेन क्र. 01039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस कोल्हापुर से दोप. 2.45 बजे रवाना होगी जो हाथकंगले, जससिंगपुर, मीरज , सांगली, भिलाद्वी, किर्लोस्करवाड़ी, कराड़, रहीमतपुर, कोरेगांव, सातारा, वातहर, लोनंद, नीरा, जेजुरी, अंबाले, पुणे, उरुली, केदगांव, दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, येओला, मनमाड, नंदगांव, चालीसगांव, पाचोरा, जलगांव, भुसावल, बोदवाद, मलकापुर, नांदूरा, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडऩेरा, धामनगांव, पुलगांव, वर्धा, तुलजापुर, सिंदी होते हुए अजनी में दोप. 2.44 बजे, नागपुर 3.25 बजे पहुंचेगी व 3.30 बजे रवाना होकर इतवारी 3.52 बजे, कामठी 4.09 बजे, भंडारा रोड 4.44 बजे, तुमसर रोड़ 5.01 बजे, तिरोड़ा 5.18 बजे व गोंदिया शाम 6 बजे पहुंचेगी.

उसी प्रकार वापसी में ट्रेन क्र. 01040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस गोंदिया से सुबह 8.15 बजे रवाना होगी जो तिरोड़ा में 8.31 बजे, तुमसर रोड 8.51 बजे, भंडारा रोड़ 9.07 बजे, कामटी 9.43 बजे, इतवारी 10.02 बजे, नागपुर 10.40 बजे पहुंचकर 10.45 बजे रवाना होकर अजनी 10.54 बजे पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन दूसरे दिन  कोल्हापुर दोप.12.25 बजे पहुंचेगी.