Corona
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. जहाँ एक तरफ देश (India) में कोरोना (Corona) के कहर में थोड़ी बहुत कमी आयी है, जिससे अब कुछ राहत और इसके खौफ में व्यापक कमी आयी है। बीते शुक्रवार को जहाँ देश में करीब 1.75 लाख नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि 46 दिन में कोरोना संक्रमण का ये सबसे कम आंकड़ा आया है। बता दें कि गुरुवार को इस संक्रमण के 1.86 लाख नए मामले सामने आए थे। 

    लेकिन चिंता की बात अब भी यह है कि मौतों का आंकड़ा फिर भी 3000 के पार बना हुआ है। देखा जाए तो बीते 32 दिनों से रोजाना औसतन 3000 लोगों की मौत हो रही है। इसके साथ ही बीते 26 अप्रैल को 2766 लोगों ने जान गंवाई थी, इसके बाद से ही यह आंकड़ा तीन हजार के ऊपर ही फिलहाल बना हुआ है। 

    आंकड़ों के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर घटकर 8.36 प्रतिशत पर आ गई है और लगातार पांच दिनों से 10 प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है जबकि संक्रमण की साप्ताहिक दर 9.84 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3,617 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,22,512 पर पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20,80,048 जांच की गई जिसके बाद देश में अब तक 34,11,19,909 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

    देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी घटकर 22,28,714 पर आ गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.04 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 90.80 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,51,78, 011 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार पहुंच गए थे। वहीं, 28 सितंबर को 6 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गए थे। भारत ने चार मई को दो करोड़ संक्रमितों का गंभीर आंकड़ा पार किया था।

    अगर महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 20,740 नए कोविड के मामले सामने आए हैं, जबकि 31,671 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। राज्य में 424 लोगों की मौत 24 घंटे के भीतर हुई है। सूबे में संक्रमितों की कुल संख्या 56,92,920 और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 92,649 हो गई है।

    वहीं उद्धव सरकार ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 15 दिनों तक बढाया है। इसे लेकर दिशानिर्देश 1 जून को जारी किया जाएगा। फिर साफ होगा कि कहां छुट दी गई है और कहां नहीं। राज्य के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने लॉकडाउन बढ़ाने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों मरीजों की संख्या और संक्रमण की दर अब भी ज्यादा है वहां ढील नहीं दी जाएगी।