Administration in Pune started preparations for prevention of corona in Pune, Maharashtra, order to restart covid care centers issued
Representative Image/File

    Loading

    मुंबई: देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona Virus) लगातार बेकाबू होता जा रहा है। शनिवार को महाराष्ट्र में अब तक के 24 घंटों में सबसे ज़्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Heath Department) के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19) के अब तक के सर्वाधिक 49,447 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29,53,523 हो गई है। जबकि इस खतरनाक वायरस से पिछले 24 घंटों में 277 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से अब तक 55,656 लोगों की मौत हो चुकी है।

    मुंबई में कोरोना का खतरनाक रूप 

    मुंबई (Mumbai) में कोरोना अब काफी खतरनाक रूप लेता दिखाई दे रहा है। मुंबई में कोरोना ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 9,090 कोरोना मामले सामने आए हैं जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में इस वायरस की चपेट में आए 5,322 लोग ठीक हुए हैं। बताया जा रहा है कि, ये मुंबई में घातक कोरोना वायरस की दूसरी लहर का आगाज है।

    सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए लॉकडाउन लगाने के संकेत

    कोरोना महामारी की शुरुआत होने के बाद से ये पहली बार है जब महाराष्ट्र में कोरोना इस कदर बेकाबू हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को मुंबई शहर में लॉकडाउन लगाने के भी संकेत दिए हैं। सीएम ने अपने सम्बोधन में लोगों से एतियात बरतने और मास्क लगाने की गुज़ारिश की है। राज्य में लागू कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने  कहा है कि, वे एक-दो दिन तक हालात को मॉनिटर करेंगे अगर इनमें सुधार नहीं होता तो शहर में लॉकडाउन लगाने के अलावा विकल्प नहीं बचता।

    राज्य के कई हिस्सों में लगा है सख्त नाइट कर्फ्यू

    महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते फिलहाल कई प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुंबई सहित पुणे में सख्त नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ प्रशासन ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी की है जिनमें होटल, रेस्त्रां और दुकाने नाइट कर्फ्यू के दौरान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं ज़रूरी सेवाओं में छूट दी गई है।