2,528 new cases, 149 more deaths reported in the country in the last 24 hours
File

    Loading

    मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) लगातार बेकाबू होता नज़र आ रहा है। कोविड (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की बढती संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। देश के अन्य राज्यों के मुकाबले कोरोना के मामले सामने आने में महाराष्ट्र एक बार फिर से टॉप पर है। तो वहीं देश की आर्थिक राजधानी कही जानेवाली मुंबई (Mumbai) में कोरोना अब काफी खतरनाक रूप लेता दिखाई दे रहा है। मुंबई में कोरोना ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 9,090 कोरोना मामले सामने आए हैं जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में इस वायरस की चपेट में आए 5,322 लोग ठीक हुए हैं। बताया जा रहा है कि, ये मुंबई में घातक कोरोना वायरस की दूसरी लहर का आगाज है। 

    वैसे मुंबई में शुक्रवार को 8832 नए मामले सामने आए थे, जबकि महाराष्ट्र राज्य में 47,827 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए थे। कोरोना महामारी की शुरुआत होने के बाद से ये पहली बार है जब मुंबई में हर रोज़ इतने कोरोना मामले सामने आ रहे हैं और इसकी के मद्देनज़र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को मुंबई शहर में लॉकडाउन लगाने के भी संकेत दिए हैं। सीएम ने अपने सम्बोधन में लोगों से एतियात बरतने और मास्क लगाने की गुज़ारिश की है। राज्य में लागू कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने  कहा है कि, वे एक-दो दिन तक हालात को मॉनिटर करेंगे अगर इनमें सुधार नहीं होता तो शहर में लॉकडाउन लगाने के अलावा विकल्प नहीं बचता।

    बता दें कि, मुंबई में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते फिलहाल नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। रात 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक शहर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके साथ ही होटल, रेस्त्रां और दुकाने भी नाइट कर्फ्यू के दौरान बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। वैसे अगर आंकड़ों पर नज़र डालें तो, राज्य में पिछले तीन दिनों से रोजना 200 से अधिक लोग कोविड की बलि चढ़ रहे हैं।