Chinese soldier caught in Ladakh, army engaged in investigation

Loading

लद्दाख. चीनी सैनिक लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा पकड़ा गया। सेना के सूत्र ने जानकारी दी कि वह अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया होगा। वह नियत प्रक्रिया का पालन करने के बाद स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार चीनी सेना को वापस सौप दिया जाएगा।

चीनी सेना के छठवीं मोटराइज्ड इन्फैन्ट्री डिवीजन के सिपाही से पूछताछ कर रही है कि वह जासूसी मिशन पर  था या नहीं सूत्रों ने कहा कि उसके पास से सिविल और मिलिट्री दस्तावेज मिले

भारतीय सैनिकों का लद्दाख के पैंगॉन्ग लेक के दक्षिण में 13 अहम चोटियों पर कब्जा है, जहां वे माइनस 25 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर में पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं।

सीमा विवाद हल करने के लिए चुशुल में 12 अक्टूबर को कोर कमांडर स्तर की मीटिंग करीब 11 घंटे चली, लेकिन पहले की बैठकों की तरह ही इसमें भी कोई पुख्ता रास्ता नहीं निकल पाया।