corona
File photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का कहर थमा जरूर है लेकिन कोविड (COVID-19) के मामले पूरी तरह से कम नहीं हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1 लाख 636 नए मामले दर्ज हुए हैं।  जबकि 2400 से अधिक लोगों की जान गई है। ऐसे में कोविड की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है।  साथ ही 1 लाख 74 हजार से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं।  पिछले 24 घंटे में देश में सामने आए कोरोना मामले 61 दिनों में सबसे कम है। 

    ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,00,636 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि 1 लाख 74 हजार 399 लोग अस्पताल में इलाज के बाद ठीक हुए हैं।  जबकि 2427 लोगों की मौत कोविड के कारण हुई है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,89,09,975 पहुंच गई है। 

    वहीं भारत में कोरोना का इलाज कराकर अब तक 2,71,59,180 लोग ठीक हुए हैं। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 3 लाख 49 हजार 186 लोगों की मौत हुई है। देश में मौजूदा समय में 14 लाख 1 हजार 609 कोरोना के सक्रिय केस हैं। अब तक 23,27,86,482 लोगों को कोविड की वैक्सीन लग चुकी है।

    [poll id=”[poll id=”19″]