Corona-
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण विभिन्न बैठकों में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संबंधी हालात की शुक्रवार को समीक्षा करेंगे।  इससे पहले, केंद्र सरकार के इन दोनों शीर्ष अधिकारियों ने मध्य प्रदेश में हालात की समीक्षा की थी। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव अलग-अलग बैठकों में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संबंधी हालात की समीक्षा करेंगे।  

    उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,439 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,66,360 हो गए है तथा 104 और लोगों की मौत होने के कारण कुल मृतक संख्या बढ़कर 9,480 हो गई। छत्तीसगढ़ में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 15,256 नए मामले सामने आए और राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,01,500 हो गई।

    राज्य में 135 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,442 हो गई। छत्तीसगढ़ में पिछले नौ दिन से संक्रमण के 10,000 से अधिक दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। (एजेंसी)