Former Prime Minister Manmohan Singh discharged from hospital after recovering from corona
File

    Loading

    नई दिल्ली: देशभर में इस समय कोरोना (Corona Virus) का कोहराम मचा हुआ है। ऐसे में देश के कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं लेकिन इसके बावजूद लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में खबर है कि, देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) सोमवार को कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती करवाया गया है।

    भारत में कोरोना का खतरनाक लहर जारी है। ऐसे में कोरोना की चपेट में कई बड़ी हस्तियां भी आ रही हैं। इनमें क्रिकटर्स से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स और पोलिटिकल लीडर भी शामिल हैं। 

    बता दें कि, देश में कोरोना से चलते कई राज्य बुरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं। इनमें सबसे ख़राब हालात महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं। इन राज्यों में सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं। वहीं दिल्ली में सोमवार से अगले एक हफ्ते तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह कर्फ्यू  बिल्कुल वीकेंड कर्फ्यू की तरह ही होगा, जिसमें बेवजह बाहर निकलने पर लोगों को मनाही होगी। लेकिन जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को इस्मरे छूट मिल सकती है।