PM Narendra Modi | 21 जून से केंद्रीकृत वैक्सीन अभियान की शुरआत, 18+ के लोगों को लगेगी मुफ्त वैक्सीन | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटJune, 07 2021

21 जून से केंद्रीकृत वैक्सीन अभियान की शुरआत, 18+ के लोगों को लगेगी मुफ्त वैक्सीन

ऑटो अपडेट
द्वारा- Ravi Shukla
कॉन्टेंट राइटर 
17:30 PMJun 07, 2021

राज्यों के साथ 25 फीसदी टीकाकरण का काम अब केंद्र संभालेगा

राज्यों के साथ 25 फीसदी टीकाकरण का काम अब केंद्र संभालेगा, आने वाले दो हफ्ते में इसे लागू कर दिया जाएगा. आने वाले दो सप्ताह में राज्य और केंद्र दोनों नए दिशानिर्देशों के अनुसार काम करेंगे। 21 जून से 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन: पीएम मोदी

17:25 PMJun 07, 2021

पीएम मोदी ने केंद्रीकृत वैक्सीन अभियान की घोषणा

पीएम मोदी ने केंद्रीकृत वैक्सीन अभियान की घोषणा की, सभी टीके भारत सरकार द्वारा खरीदे जाएंगे और राज्यों को मुफ्त में दिए जाएंगे।

17:21 PMJun 07, 2021

विदेशों से वैक्सीन खरीदने की प्रक्रिया तेज

वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए विदेशों से वैक्सीन खरीदने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। विशेषज्ञों ने भी बच्चों को लेकर चिंता जताई है। इस दिशा में दो वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। देश में नाक के टीके के लिए हो रहा है शोध: पीएम मोदी

17:16 PMJun 07, 2021

भारत को विदेशों से वैक्सीन मिलने में दशकों लग जाते थे

पिछले 50-60 साल के इतिहास पर नजर डालें तो भारत को विदेशों से वैक्सीन मिलने में दशकों लग जाते थे। विदेशों में वैक्सीन का काम पूरा होता था, फिर भी हमारे देश में टीकाकरण का काम शुरू नहीं हो सका: पीएम मोदी

17:15 PMJun 07, 2021

भारत ने दो मेड-इन-इंडिया टीके लॉन्च

पिछले एक साल में, भारत ने दो मेड-इन-इंडिया टीके लॉन्च किए। आज 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई: पीएम मोदी।

17:13 PMJun 07, 2021

दुनिया में वैक्सीन निर्माताओं की संख्या बहुत कम

इसकी मांग की तुलना में दुनिया में वैक्सीन निर्माताओं की संख्या बहुत कम है। कल्पना कीजिए कि अगर हमारे पास टीके नहीं होते तो भारत में क्या होता। पिछले 50-60 साल के इतिहास पर नजर डालें तो पता चलेगा कि भारत को विदेशों से वैक्सीन मिलने में दशकों लग जाते थे: पीएम

17:07 PMJun 07, 2021

देश में नया हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्टर बनाया

परीक्षण प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क तैयार करने के लिए, COVID अस्पतालों, वेंटिलेटर बेड के साथ 1.5 वर्षों में नई स्वास्थ्य अवसंरचना विकसित की गई है। अप्रैल-मई में दूसरी लहर के दौरान, मेडिकल ऑक्सीजन की मांग अभूतपूर्व दर से बढ़ी: पीएम मोदी

17:06 PMJun 07, 2021

पीएम कोरोना से जान गंवाने वालों को किया याद

भारत कोरोना की लहर के दौरान बहुत बड़ी पीड़ा से गुजरा है। हममे से कई लोगों ने अपनों को खोया है। ऐसे परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। बीते 100 सालों में आई यह सबसे बड़ी महामारी है। इस तरह की महामारी आधुनिक विश्व ने कभी नहीं देखी थी: PM नरेंद्र मोदी

17:03 PMJun 07, 2021

दूसरी लहर के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - कोरोना वायरस की दूसरी लहर के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी

Loading

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री क्या कहेंगे इसके कयास लगाए जाने लगे है। संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री फ्री वैक्सीन, आर्थिक पॅकेज, या तीसरी लहर को लेकर कोई चेतावनी दे सकते हैं। 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.