Incident in the midst of cyclone in Mumbai, the life of a woman narrowly saved, you will also be surprised to see the video

    Loading

    मुंबई: कहा जाता है ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’ और उस वक्त सच भी साबित हुआ जब एक महिला (Woman) की जान बाल-बाल बच गई। देश के कई राज्‍यों में तबाही मचा रहे तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) के बीच एक महिला के ऊपर एक बड़ा पेड़ (Tree) गिरते-गिरते बच गया। यह घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई जिसे देखने वाला हर कोई चौंक गया।

    मुंबई में तूफान ताउते के कारण कई जगह पेड़ गिरने के मामले सामने आए और कई इलाकों में भारी बारिश के चलते पानी भी भर गया। इस बीच मुंबई में CCTV में कैद तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे महज़ चंद सेकेण्ड में एक महिला के साथ बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। सीसीटीवी में कैद तस्वीरों विक्रोली इलाके की बताई जा रही हैं।

    इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला, बारिश के बीच छतरी लेकर पैदल चलते हुए जा रही है। तभी अचानक उसके सामने एक बड़ा पेड़ गिरता है। इसी दौरान महिला कुछ कदम चलकर अचानक पीछे की तरफ दौड़ने लगती है। फिर ये पेड़ सड़क पर आ गिरता है। उस दौरान पेड़ गिरने वाली जगह के पास केवल महिला ही थी।