कश्मीर को लेकर दिए बयान पर भारत ने पाक और तुर्की को लगाई लताड़

Loading

नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में जम्मू-कश्मीर को लेकर तुर्की और पाकिस्तान द्वारा दिए बयानों पर जमकर लताड़ लगाई है. भारत ने तुर्की राष्ट्रपति के बयान पर कहा, ‘ यह तथ्यात्मक रूप से गलत है, पक्षपाती और अनुचित है. तुर्की सरकार से आग्रह करेगें कि वह भारत के लिए आंतरिक मामलों में जमीनी स्थिति की उचित समझ हासिल करे और मामलों में दखल देने से परहेज करे.’ इसी के साथ नए नक़्शे को लेकर पाकिस्तान को भी आईना दिखाया है. 

बतादें कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन के कश्मीर की तुलना फलस्तीन से की थी. इसी के साथ भारत पर कोरोना संकट के दौरान कश्मीर में अत्याचार करने का आरोप भी लगाया था. एर्दोआन ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान से बात के दौरान कश्मीर के मामले में पाक को समर्थन देने का वादा किया था. 

पाकिस्तान के साथ कोई बात नहीं 
विदेश मंत्रालय के सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा, ‘ कुल भूषण मामले में पाकिस्तान सरकार से कोई भी संवाद नहीं किया गया है.  विदेश मंत्रालय के आदेश के बाद पाक से भारत पहुंचने पर MEA से पूछा गया कि भारतीय अधिकारियों को कुलभूषण जाधव के लिए वकील नियुक्त करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाना चाहिए?

उन्होंने आगे कहा, ‘पाकिस्तान को बुनियादी मुद्दों को संबोधित करने की आवश्यकता है, जो आईसीजे के फैसले की प्रभावी समीक्षा, पूर्ति और कार्यान्वयन से संबंधित हैं, ये मुद्दे प्रासंगिक दस्तावेज हमें उपलब्ध कराने और अप्रभावित, बिना शर्त और बिना शर्त के कांसुलर पहुंच प्रदान करने से संबंधित हैं.’

पाकिस्तान का बेतुका दावा 
श्रीवास्तव पाकिस्तान के नए नक्शे पर जिसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पश्चिमी गुजरात के कुछ हिस्से शामिल करने पर भारत ने कहा, ‘ इस प्रकार के बेतुके दावों से पता चलता है कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद का उपयोग करके अधिक क्षेत्रों पर नियंत्रण करना चाहता है.’

लेबनान में कोई भारतीय हताहत नहीं 
लेबनान के बेरुत में हुए ब्लास्ट को लेकर विदेश सचिव अनुराग ने कहा, ‘ हमने लेबनान से नुकसान पर एक आकलन मांगा है, इसके आधार पर हम सहायता की प्रकृति तय करेंगे जो हम उन्हें बढ़ाएंगे। इस ब्लास्ट में भारतीयों के बीच कोई भी दुर्घटना नहीं हुई है, केवल 5 लोगों को मामूली चोटें आई हैं.’