JSPL grants Rs 2 crore to Chhattisgarh Chief Minister Relief Fund

Loading

नयी दिल्ली. जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने मंगलवार को कहा कि उसने राज्य में कोविड- 19 महामारी के प्रसार को रोकने में मदद के लिये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये दिये हैं। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुये कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ में फोर्टिस ओ पी जिंदल हास्पिटल के दूसरे चरण का शिलान्यास भी किया है।

कंपनी ने कहा है कि उसकी धर्मार्थ कार्य संस्था जेएसपीएल फांउडेशन अस्पताल के फेस दो का निर्माण 25 करोड़ रुपये की लागत से करेगी। परियोजना के दो साल में पूरा होने का अनुमान है। इसके साथ ही अस्पताल की कुल क्षमता 155 बिस्तरों की हो जायेगी। वक्तव्य में कहा गया है कि अस्पताल में कोविड- 19 के तहत पृथक रखने की सुविधा होगी। यह सुविधा आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के अनुरूप होगी। इसके साथ ही अन्य गंभीर बिमारियों के इलाज की भी सुविधा यहां होगी। कंपनी ने इससे पहले 25 करोड़ रुपये का पीएम केयर्स फंड में भी योगदान किया है।