LPG gas cylinder
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई के बीच गैस कंपनियों ने आम जनता को थोड़ी राहत दी है। बुधवार को इंडियन आयल (Indian Oil) ने घोषणा करते हुए कहा कि, “घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 10 रुपये प्रति सिलेंडर घटाई गई। नई कीमतें 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी ढंग से लागू होंगी।”

    ज्ञात हो कि, “मौजूदा समय में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर दिल्ली में 819 रुपये, कोलकाता में 845.50 रुपये, मुंबई में 819 रुपये और चेन्नई में 835 रुपये में मिलता है। वहीं कटौती के बाद यह अब दिल्ली में एक एलपीजी सिलिंडर की कीमत 809 रुपये, कोलकाता में 835.50 रुपये, मुंबई में 809 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये हो जाएगी।

    फरवरी में 100 रुपए बढ़ी कीमत 

    फरवरी महीने में तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में तीन बार बढ़ोतरी की थी। जिस कारण से गैस के दाम करीब 100 रुपए तक बढ़ गए थे। जिसके वजह से आम जनता की जेब बड़ा असर हुआ था। 

    दिसंबर से बढ़ रही कीमत 

    सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी दिसंबर 2020 से शुरू है। पिछले चार महीनो में कुल 150 रूपये दाम बढ़े हैं। दिसंबर में जहां दो बार कीमत बढ़ी थी, वहीं जनवरी में कोई बदलाव नहीं हुआ था। फरवरी में तीन बार कीमत बढ़ी थी।