court

Loading

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के.सिंह द्वारा दर्ज कराए मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. दायर याचिका पर करीब तीन घंटे से ज्यादा चली बहस के बाद अदालत ने अपना फैलसा सुरक्षित रखते हुए सभी पक्षों को गुरुवार 13 अगस्त तक अदालत के समक्ष संकलित सभी पूर्ववर्ती निर्णयों का लिखित नोट दाखिल करने को कहा है. 

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले को लेकर रिया ने सुप्रीम कोर्ट में दो याचिका दायर सुनवाई हुई. जिसमे रिया की ओर से वरिष्ठ वकील श्याम दीवान तो बिहार सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह पैरवी कर रहे थे. वहीं, सुशांत के पिता की ओर से वरिष्ठ वकील विकास सिंह और महाराष्ट्र सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी रख रहे थे.