
नई दिल्ली: भारत (India) में एक दिन में कोरोना वायरस (Corona Updates) संक्रमण के 2,86,384 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,03,71,500 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 573 और रोगियों की मौत (Covid Deaths) के बाद देश में मृतकों की तादाद 4,91,700 तक पहुंच गई।
मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 22,02,472 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.46 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 93.33 प्रतिशत है। चौबीस घंटे के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 20,546 की कमी आई है। देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। भारत में 4 मई को संक्रमितों की कुल संख्या दो करोड़, 23 जून को तीन करोड़ और बुधवार को चार करोड़ से अधिक हो गई थी।