UP Nikay Chunav 2023

Loading

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के समान नागरिक संहिता (UCC) पर मंगलवार (27 जून) को भोपाल में दिए गए बयान को लेकर बयानबाजी जारी है। इस बीच एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री से यूसीसी को लेकर कई सवाल किए है।  

सांसद ओवैसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर कहा, ”पीएम मोदी कहते हैं कि मुस्लिमों का एक ग्रुप पसमांदा मुस्लिम को आगे नहीं बढ़ने दे रहा, लेकिन सच्चाई ये है कि सभी मुस्लिम गरीब हैं। उच्च वर्गीय मुस्लिम तो अन्य पिछ्ड़ा वर्ग (OBC) हिंदू से भी गरीब है। नरेंद्र मोदी सभी भारतीयों के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण बजट में 40 फीसदी की कटौती क्यों की है?”

सांसद ने यह भी कहा कि सरकार दलित मुस्लिमों के लिए अनुसूचित जाति आरक्षण (SC) का विरोध क्यों कर रही है? बीजेपी पिछड़े मुस्लिमों का आरक्षण देने का विरोध क्यों कर रही है? क्या वह इस सामाजिक अन्याय का दोष भी यूसीसी को देंगे?

ओवैसी ने कहा, ”कांग्रेस और अन्य सामाजिक न्याय वाली पार्टियां भी बताए कि हमें उचित हिस्सा मिलेगा या हमें खुश होना चाहिए कि आपके नेता ने इफ्तार पार्टी में टोपी पहनी थी?”