PM Modi
File Pic : ANI

    Loading

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) को लॉन्च करने जा रहे हैं। वैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे होने वाली है। इस दौरान मोदी का संबोधन भी होगा। केंद्र ने इस मिशन को ऐतिहासिक करार दिया है। जिसके तहत हर नागरिक के पास हेल्थ आईडी होगी। 

    ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की पायलट परियोजना का ऐलान 15 अगस्त 2020 को लाल किले के प्राचीर से किया था। मोदी फिलहाल आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को छह केंद्र शासित प्रदेशों में पायलट फेज में लागू करने जा रहे हैं। 

    पीएम मोदी का ट्वीट-

    गौर हो कि इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा था कि 27 सितंबर भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। सुबह 11 बजे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत होगी। सरकार की इस योजना के चलते भारत के हर नागरिक के लिए हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा। यह उन लोगों के हेल्थ अकाउंट की तरह काम करने वाला है।