Bhajanlal Sharma

Loading

जयपुर: राजस्थान में भजनलाल सरकार के कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है। इस बैठक में राजस्थान सरकार में पेट्रोल और डीजल के दाम काम किए है। वहीं,  राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।  कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी फैसलों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर 2 % वैट कम किया गया है। राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में विसंगतियों को दूर किया गया

उन्होंने कहा, ‘राजस्थान में डीजल पेट्रोल के दाम को लेकर विसंगतियां थीं। हमने इन विसंगतियों को दूर किया है और वैट की दर में हमने दो प्रतिशत की कमी की है।’ उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट में दो प्रतिशत की कमी व तेल विपणन कंपनियों द्वारा उठाए जाने वाले कदमों से राज्य में पेट्रोल के दाम में 1.40 रुपए से लेकर 5.30 रुपए तक की कमी आएगी। वहीं डीजल के दाम 1.34 रुपए से लेकर 4.85 रुपए तक कम होंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर कम हुई कीमतें शुक्रवार यानी 15 मार्च सुबह छह बजे से लागू होंगी। इससे राज्य सरकार के ऊपर लगभग 1500 करोड़ रुपए का भार आएगा। उन्होंने कहा,’हमने विसंगतियों को दूर किया है और डीजल पेट्रोल सस्ता भी किया है।’

इसी तरह कैबिनेट ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी का फैसला किया। शर्मा ने कहा,’केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप हमने महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की है। एक जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा।’ उन्होंने कहा,’ पहले राज्य सरकार के कर्मचारियों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। हमने चार प्रतिशत बढ़ाकर इसे 50 प्रतिशत किया है। हमारे इस निर्णय का लाभ लगभग आठ लाख कर्मचारियों व 4.40 लाख पेंशनर को मिलेगा। इससे राज्य सरकार पर सालाना करीब 1640 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा।