
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक बड़ा हादसा हो गया। बारात में शामिल करीब 17 लोग सड़क दुर्घटना (road accident) की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।
राजौरी, डिप्टी एसपी ट्रैफिक, आफताब बुखारी ने बताया कि जिले के मंजाकोट ब्लॉक के तारकुंडी में एक सड़क दुर्घटना में बारात में शामिल कम से कम 17 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
J&K | At least 17 people, who were part of a wedding procession, were injured in a road accident in Tarkundi in Manjakote Block in Rajouri district after their bus overturned. Further details awaited: Dy SP Traffic Rajouri, Aftab Bukhakri
— ANI (@ANI) December 5, 2022
घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल और पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार यहां एक शादी समारोह के दौरान बारात में शामिल लोग रोड एक्सीडेंट की चपेट में आ गए। फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी आनी बाकी है।