Bus Accident in Narsinghpur, MP

Loading

नरसिंहपुर/भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले में मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में एक निजी बस सड़क से उतरकर पलट गई, जिससे एक व्यक्ति और पांच वर्षीय लड़के की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह दुर्घटना शाम करीब पांच बजे जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 26 के बाईपास रोड पर हुई।

कोतवाली थाने के निरीक्षक गौरव चाटे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 44 यात्रियों को लेकर निजी बस नरसिंहपुर शहर से गाडरवारा की ओर जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल उसके रास्ते में आ गयी।

उन्होंने बताया कि पहिया वाहन से टकराने से बचने के लिए चालक ने बस को रास्ते से दूसरी ओर मोड़ दिया, लेकिन उसने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह सड़क से उतर गई और पलट गई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को बस से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि पुष्पेंद्र विश्वकर्मा (25) और देवांश जाटव (5) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। (एजेंसी)