BJP appoints Mandaviya, Tawde as central observers for election of Leader of Opposition in Karnataka

Loading

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) ने कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Legislative Assembly) में विपक्ष के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) और पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने बताया कि दोनों केंद्रीय नेता राज्य विधानसभा में पार्टी के नेता के चुनाव के लिए आने वाले कुछ दिनों में कर्नाटक जाएंगे। राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से मिली शिकस्त के बाद अभी तक भाजपा ने विधानसभा में अपने नेता का चयन नहीं किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई विपक्ष के नेता पद के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं। भाजपा यह तय करने पर मंथन कर रही है कि उसे राज्य में जातिगत समीकरण के साथ संतुलन बैठाते हुए अनुभवी नेताओं पर भरोसा करना चाहिए या किसी नए नेता को कमान देनी चाहिए। (एजेंसी)