Pramod Sawant
File Photo

    Loading

    पणजी: गोवा विधानसभा चुनाव में (Goa Elections 2022) के अब तक के सामने आए रुझानों में राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) 18 से ज़्यादा सीटों पर आगे चल रही है जबकि विपक्षी कांग्रेस (Congress) 12 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच खबर है कि, गोवा बीजेपी के नेता राज्य में सरकार गठन का दावा पेश करने के लिए आज गोवा के राज्यपाल पी.एस.श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि, बीजेपी गोवा में सरकार बनने का दावा पेश कर सकती है। 

    वैसे गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों के उपलब्ध रुझानों में महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं अब तक के सामने आए आंकड़ों के अनुसार, इस चुनाव में गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और आम आदमी पार्टी (आप) एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं। 

    गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले गए थे। 10 मार्च की सुबह शुरू हुई मतों की गणना फिलहाल जारी है। राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा जहां लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की होड़ में जुटी है। वहीं, विपक्षी कांग्रेस पूर्ण बहुमत की उम्मीद कर रही है।