Boat Sinks
प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)

    Loading

    पटना: बिहार (Bihar) में पटना जिले के दीघा थानाक्षेत्र (Digha Police Station) में रविवार सुबह एक पुल के एक खंभे से टकराकर नौका (Boat) गंगा (Ganga) में डूब गई। नौका बालू से अत्यधिक लदी गंगा नदी में डूब जाने से उसपर सवार पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं। नौका में 13 लोग सवार थे जिसमें आठ लोग तैरकर बाहर निकल गए जबकि पांच लोग लापता हैं 

    घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंचा गया। रेस्क्यू अभी जारी है। लेकिन अभी तक मिली जानकरी के अनुसार डूबे हुए लोगों में से कोई नहीं मिला है।  एसडीआरएफ के कमांडेंट मोहम्मद फरोगुद्दीन ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए उनकी टीम लगी हुई है।

    दीघा थाना प्रभारी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि उक्त नौके पर कुल 13 लोग सवार थे। जिनमें से आठ व्यक्ति तैरकर सकुशल बाहर आ गए। जबकि पाच अन्य व्यक्ति लापता बताए जा रहे हैं। उनके अनुसार यह हादसा गंगा नदी पर दीघा पुल के दस नंबर खंभे के उतरी किनारे से टकराने के बाद नौका में छेद हो जाने के कारण हुआ। एजेंसी