Pic (ANI)
Pic (ANI)

    Loading

    कानपुर : उत्तर प्रदेश के उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर-प्रयागराज खंड (Kanpur-Prayagraj section) में मौजूद फतेहपुर(Fatehpur) के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। फतेहपुर के निकट रमवा स्टेशन यार्ड में, दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन (Deen Dayal Upadhyay station) की दिशा में जा रही मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। लेकिन ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। जानकारी मिलते ही रेलवे के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 

    बता दें इस घटना के बाद कानपुर-प्रयागराज खंड रेलवे मार्ग में लगभग 20 ट्रेने फंसी है। इसमें से गाडी संख्या 15004 को खागा में शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 15003 आज प्रयागराज से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। गाडी संख्या 04076 अमृतसर -पटना और गाड़ी संख्या 22436 वंदेभारत को डी एफ सी मार्ग से निकाल कर प्रयागराज के रास्ते ले जाया जाएगा।

    कानपुर-प्रयागराज खंड के रेलवे अधकारियों ने बताया कि रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है। और मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज एस मुख्य संरक्षा अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर रिस्टोरेशन कार्य का निर्देशन कर रहे हैं। इसके लिए रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है।  

    हेल्प लाइन नंबर प्रयागराज:  0532 – 2408128, 2407353, 2408149

    कानपुर: 0512 – 2323015,3016, 3018 

    टुंडला: 05612-220338, 220339, 220337 

    अलीगढ़:  9411212083 

    फतेहपुर: 05180 – 222025, 026,222436 

    इटावा: 8279796658 

    मिर्जापुरल: 0542 – 20095, 0096,0097 

    चुनार: 05443 222137,222487, 9794845048 

    नैनी: 0532 – 2697252