GO AIR
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. श्रीनगर (Srinagar) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार दिल्ली (Delhi) जाने वाली गोएयर की फ्लाइट (Go Air Flight) उसमें बम होने की सूचना के बाद उसे बीते सोमवार को श्रीनगर में रोक दी गई है। इस बाबत पुलिस के मुताबिक, किसी अनजान शख्स ने फोन पर विमान में बम होने की सूचना दी थी। 

    जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने एहतियातन पूरे विमान की तलाशी ली थी। हालांकि, विमान के अंदर से बम जैसी कोई चीज नहीं मिली। इस बाबत कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने बताया कि, हमने पूरे विमान को चेक कर लिया है, इसमें बम जैसा कुछ भी नहीं मिला है।

    घटना के मुताबिक गोएयर की उड़ान दिल्ली लौटने वाली थी लेकिन फोन कॉल मिलने के बाद उसे श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही तुरंत रोक लिया गया। उन्होंने बताया कि एक अन्य निजी विमानन कंपनी के प्रबंधक को इस विमान में बम होने की सूचना मिली थी। बाद में जांच से पता चला कि कॉल दिल्ली से किया गया  था और उसके बाद से वह नंबर बंद आ रहा है। इस बाबत IG विजय कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और हवाई अड्डे पर सुचारू रूप से परिचालन भी हो रहा है।