ramanna
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली. दोपहर की बड़ी खबर के अनुसार, भारत के CJI एनवी रमना (NV Ramanna) ने आज यानी गुरुवार को न्यायमूर्ति यूयू ललित (Justice Lalit) को अपना उत्तराधिकारी प्रस्तावित किया है। गौरतलब है कि इस महीने मुख्य न्यायाधीश रमना रिटायर होने वाले हैं।

    दरअसल कानून मंत्री किरन रिजिजू ने देश के चीफ जस्टिस एनवी रमना को बीते बुधवार रात को एक चिट्‌ठी लिखी। जिसमें उनसे उनके उत्तराधिकारी का नाम बताने की अपील की गयी थी। 

    पता हो कि, जस्टिस रमना आगामी 26 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में उनके पद के लिए अब जो सबसे ऊपर जो नाम है वह है जस्टिस यूयू ललित का है। ऐसे में अब जस्टिस ललित 27 अगस्त को 49वें CJI के रूप में शपथ ले सकते हैं। हालांकि, जस्टिस ललित भी महज 74 दिनों के लिए ही चीफ जस्टिस बनेंगे। 8 नंवबर को वे भी रिटायर हो जाएंगे, इसके बाद 50वें CJI के रूप में जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ भी शपथ ले सकते हैं।