President Ram Nath Kovind

Loading

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ‘एक राष्ट्र- एक चुनाव’ पर बनी कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी के फैसले पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि कार्यकाल पूरा कर चुके राष्ट्रपति सरकार के प्रति जवाबदेह हो या सरकार द्वारा गठित किसी कमेटी के अध्यक्ष बनाया गया। आखिर क्यों?

 राष्ट्रपति की मार्यादा को नष्ट किया गया
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर बनी कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा किलोकतांत्रिक प्रक्रिया नियमों और परंपराओ से चलती है, लेकिन अपना कार्यकाल पूरा कर चुके राष्ट्रपति सरकार के प्रति जवाबदेह हो या सरकार द्वारा गठित किसी कमेटी के अध्यक्ष बने हो ऐसा मुझे याद नहीं आता है। आखिर क्यों?  सांसद ने कहा कि जानबूझकर अपने अधीन एक कमेटी का पूर्व राष्ट्रपति को अध्यक्ष बनना कर इन्होंने राष्ट्रपति की मार्यादा को नष्ट किया है। इन्होंने ऐसा दूसरी बार किया है।

बता दें, केंद्र सरकार ने ‘एक देश, एक चुनाव’ (One Nation-One Election) पर केंद्र सरकार ने कमेटी बनाई है। इसका अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है। इसका नोटिफिकेशन जारी आज हो सकता है। कमेटी बिल के कानूनी पहलुओं पर विचार करेगी।