Coronavirus
Representational Pic

    Loading

    पुडुचेरी: पुडुचेरी (Puducherry) में बुधवार को कोविड-19 (COVID-19) के 430 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.13 लाख हो गई। नए मामलों की जानकारी 9,190 नमूनों की जांच से हुई है। संक्रमण से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,702 हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि संक्रमण दर 4.68 प्रतिशत रहा, वहीं मृत्यु दर और संक्रमण दर क्रमश: 1.5 प्रतिशत और 84.55 प्रतिशत है। 

    केंद्रशासित प्रदेश में 4,495 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक यहां 36,656 स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 22,681 कर्मियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं विभाग ने 2,24,506 उन लोगों को भी टीके की खुराक दी है जो या तो वरिष्ठ नागरिक हैं या किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त और उनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है। 

    केंद्रशासित प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका देने के लिए 100 से ज्यादा केंद्रों पर चार दिवसीय टीका उत्सव की शुरुआत हुई है। यहां अभियान 19 जून तक जारी रहेगा। (एजेंसी)