Coronavirus
Representational Pic

    Loading

    कोलकाता: पश्चिम बंगाल में (West Bengal) कोविड-19 (COVID-19) के 679 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,49,283 हो गई। वहीं, संक्रमण से 12 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 18,459 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।  

    स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नादिया तथा उत्तर 24 परगना जिले में तीन-तीन, जबकि हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बर्द्धमान, बांकुरा और दार्जिलिंग जिलों में एक-एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान कम से कम 681 लोग स्वस्थ हुए, जिससे संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15,22,023 हो गई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.24 प्रतिशत है। 

     बुलेटिन के अनुसार, पश्चिम बंगाल में अभी 8,801 लोग उपचाराधीन हैं। राज्य में अभी तक 1.70 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4,39,387 लोगों का टीकाकरण हुआ।