रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 लोगों की जान चली गई थी। आज बिपिन रावत को अंतिम विदाई दी जाएगी। इसी बीच राजधानी दिल्ली में ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर (RIP Brig LS Lidder) को बरार स्क्वायर में श्रद्धांजलि दी गई। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh ) और एनएसए अजीत डोभाल ने बरार स्क्वायर पहुंचकर ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि दी।

    बता दें कि दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर में श्रद्धांजलि दी। साथ ही सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट में ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि दी।

    देखें वीडियो-

    वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर श्मशान घाट में श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुबह सीडीएस बिपिन रावत के घर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं। 

    राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि दी।

    गौर हो कि तमिलनाडु के कुन्नूर में  हेलिकॉप्टर क्रैश  होने से सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित सेना 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है।