CDS-LAST-RITES

    Loading

    नयी दिल्ली. बीते बुधवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे (Kunnur Helicopter Crash) में जान गंवाने वाले सभी 13 मृतकों के पार्थिव शरीर बीते गुरुवार को विमान के जरिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाए गए हैं। पता हो कि जिस विमान में देश के पहले CDS जनरल विपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) का पार्थिव शरीर लाया गया, उसी विमान में उनकी पत्नी मधुलिका का शव भी रखा गया  था।  

    इसके बाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और NSA अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने पहुंचकर भारत के इन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अपर्ति की।  इसके साथ ही केरल से लेकर कश्मीर तक भी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। 

    गौरतलब है कि पालम एयरपोर्ट पर एक-एक कर पार्थिव शरीर बाहर लाए गए।  इस दौरान सबसे पहले जनरल विपिन रावत का शव बाहर लाया गया।  इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख भी वहां मौजूद थे।  शव पहुंचते ही स्वर्गीय रावत के परिजन फफक पड़े।  इस दौरान सभी वीर सपूतों के परिजन वहां मौजूद रहे।  श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CDS के परिजनों से भी मिले और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। 

    आज दी जाएगी अंतिम विदाई

    इधर सरकारी सूत्रों के मुताबिक अभी जनरल रावत, मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर और विवेक कुमार के पार्थिव शरीरों की पहचान हुई है।  वहीं तय कार्यक्रम के अनुसार, आज यानी शुक्रवार सुबह 11 से 12। 30 बजे तक आम नागरिक रावत दंपति को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे।  इसके बाद दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक सैन्य अधिकारी उन्हें श्रद्धांजलि देने आएंगे।  फिर दोपहर 2 बजे उनके पार्थिव शव को दिल्ली कैंट के बराड़ चौक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।  इस प्रकार आज देश के पहले जांबाज CDS जनरल विपिन रावत को अंतिम विदाई दी जाएगी। 

    पता हो कि बीते बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी और 12 लोग सवार थे। जिनमें से 13 लोगों की मौत हो गई है, वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बच गए हैं। बिपिन रावत का कल यानी शुक्रवार को दिल्ली कैंट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

    साथ ही इन वीर सपूतों की गई जान

    बीते बुधवार को हुए इस हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत के अलावा , ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साई तेजा ने भी अपनी जान गंवा दी थी।