ed-goa

Loading

पणजी: 2आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर (Amit Palekar) और तीन अन्य लोग धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए आज यानी गुरूवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुए। सूत्रों ने कहा कि, चारों को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया।

जानकारी दें कि, इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कुछ आप नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने पूछताछ के लिए पालेकर, आप नेता रामराव वाघ और दो अन्य लोगों-दत्ताप्रसाद नाइक तथा अशोक नाइक को तलब किया है। दत्ताप्रसाद नाइक और अशोक नाइक गोवा में भंडारी समुदाय के नेता हैं।

इस बाबत आज पालेकर अब से कुछ समय पहुंचे दोपहर 12.10 बजे यहां ED कार्यालय पहुंचे, वहीं तीन अन्य लोग उनसे पहले 11.15 बजे ED दफ्तर पहुंच गए। ED कार्यालय में प्रवेश करने से पहले पालेकर ने केवल इतना कहा, ‘‘मुझे बुलाया गया है। मैं लौटकर आप सबसे बात करूंगा।” अन्य लोगों ने बात करने से इनकार कर दिया। ईडी ने आरोप लगाया है कि ‘आप’ कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से अर्जित धन की बड़ी लाभार्थी है। भाषा