sanjay-raut
Pic: ANI

    Loading

    कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा ‘‘विपक्ष की आवाज” को दबाने की कोशिश बताया।

    शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को दक्षिण मुंबई में स्थित ईडी के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले कहा कि वह झुकेंगे नहीं और न ही पार्टी छोड़ेंगे। टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने ईडी के छापों की निंदा करते हुए इसे प्रतिशोध की राजनीति बताया। 

    उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह संसद के भीतर और बाहर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है। संसद के भीतर आप (भाजपा नीत केंद्र) सांसद को निलंबित कराते हैं और बाहर, आप विपक्षी नेताओं को धमकाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं।” सेन ने कहा, ‘‘संजय राउत के आवास पर छापा प्रतिशोध की राजनीति को दर्शाता है।”(एजेंसी)