चुनाव आयोग ने प्रचार को लेकर नई गाइडलाइन की जारी, अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कर सकेंगे रैली

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना का संक्रमण कम होते देख केंद्रीय चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत अब राजनीतिक दल 50 प्रतिशत के साथ चुनावी रैली कर सकते हैं। वहीं चुनाव प्रचार का समय बढ़ाते हुए इसे सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक कर दिया हैं। 

    आयोग के अनुसार, चुनाव प्रचार अब सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक के बजाय सुबह छह बजे से रात 10 बजे के बीच किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग ने आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कोविड​​​​-19 के मामलों में वृद्धि के चलते प्रत्यक्ष रैलियों, रोड शो और पदयात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया था।