ED raids at Delhi AAP MLA Gulab Singh Yadav premises

Loading

श्रीनगर: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)  ने 250 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले (Maoney Laundering) में जम्मू कश्मीर बैंक (Jammu-Kashmir Bank) से संबंधित छह परिसरों में बृहस्पतिवार को छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 उन्होंने बताया कि ईडी की छापेमारी जिन परिसरों पर हो रही है उनमें बैंक के पूर्व अध्यक्ष के परिसर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फर्जी आवासीय सोसाइटी ‘रिवर झेलम कॉपरेटिव हाउसिंग बिल्डिंग सोसाइटी’ के नाम पर फर्जीवाडा हुआ था। ईडी के श्रीनगर कार्यालय ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 17 के तहत छापे मारे।(एजेंसी)